रांची: झारखंड राज्य के गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा राज्य के प्राथमिक विद्यालय में उर्दू के लिए 7232 सहायक आचार्य का पद सृजन कर प्रस्ताव की मंजूरी दी। जिसका पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, श्री मंजूर अहमद अंसारी, श्री गुलफाम मुजिबि, श्री खुर्शीद हसन रूमी ने इस्तकबाल किया है। और उम्मीद जाहिर किया के जो पद सृजित की गई है और जिसकी मंजूरी दी गई है उस पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करेंगे। ताकि जो पद प्रत्यारपित किया गया है उसका लाभ उर्दू भाषियों को मिल सके। कुछ लोगों को भ्रम है के 3712 जो पद बाइक लॉग का था। प्रतियार्पित कर सहायक आचार्य सम्माहित कर दिया गया है और स्केल में बदलाव किया गया है, आने वाले दिनों में जब बहाली हो जाएगी और तनख्वाह मिलने लगेगी तब यह पे स्केल भी एक रिट से ठीक हो जाएगा। ज्ञात होके फुरकान अंसारी, मंसूर अहमद अंसारी, खुर्शीद हसन रूमी ने मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री हाफिजुल हसन के साथ मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से चार बार मिलकर यह मांग किया था के उर्दू के पद को सृजित कर मंजूरी दिया जाए। जिसको मुख्यमंत्री ने दिया। इसके लिए मुखमंत्री का स्वागत।
This post has already been read 2248 times!