ज्ञानवापी मस्जिद के शौचालय की होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

वाराणसी: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शौचालय की सफाई की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शौचालयों की सफाई का पूरा काम जिला कलेक्टर (डीएम) की देखरेख में किया जाना चाहिए। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में हुई। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्जिद प्रबंधन कमेटी की ओर से इस पर कोई विरोध नहीं किया गया. वॉशरूम में मछली के मरने के बाद याचिका दायर की गई थी.
अपनी याचिका में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 12 से 25 दिसंबर 2023 के बीच वॉशरूम में मछलियां मर गईं और उनके मरने से मछलियों से बदबू आने लगी है. याचिका में कहा गया है कि वहां का ‘शिवलिंग’ हिंदुओं के लिए बहुत पवित्र है, इसलिए इसे किसी भी तरह की धूल, गंदगी और मृत जानवरों से दूर रखा जाना चाहिए। लेकिन फिलहाल बाथरूम में मरी हुई मछलियां हैं. इससे भगवान शिव में आस्था रखने वाले भक्तों की भावनाएं आहत हो रही हैं.
सुप्रीम कोर्ट में एक महिला ने वकील विष्णु शंकर जैन के जरिए याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया है कि वहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी अंजुमन मस्जिद मस्जिद की है, जो ज्ञानवापी परिसर में मस्जिद का रखरखाव करती है। इसलिए मछलियों की मौत के लिए वह भी जिम्मेदार हैं. याचिका में जिला मजिस्ट्रेट को शौचालय साफ कराने का निर्देश देने की मांग की गई है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल माधवी दीवान सुनवाई में पेश हुईं. उन्होंने सरकार से तालाब (प्रक्षालन गृह) की सफाई की भी मांग की. इसके अलावा मस्जिद कमेटी की ओर से वरिष्ठ वकील हुजैफा अहमदी पेश हुए. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद की अंजुमन प्रबंधन समिति ने भी शौचालय की सफाई की मांग को लेकर वाराणसी ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर की थी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2022 में वॉशरूम को सील कर दिया गया था. हिंदुओं का दावा है कि स्नानघर में एक शिवलिंग के आकार का पत्थर मिला था, जिसके बाद इसे सील करने का आदेश दिया गया था। 16 मई, 2022 को अदालत के आदेश पर मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान, पत्थर पर हिंदू पक्ष द्वारा ‘शिवलिंग’ और मुस्लिम पक्ष द्वारा ‘फव्वारा’ होने का दावा किया गया था।

This post has already been read 2856 times!

Sharing this

Related posts