रातू रोड फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रांची में एक महीने के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था

रांची। रांची के रातू रोड में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसके तहत रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक के रूट को एक महीने के लिए डाइवर्ट किया गया है। रांची ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर से 30 जनवरी तक यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है। वहीं किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया है।
-किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी।
-पिस्का मोड़ से आने वाली सभी ऑटो ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से एलपीएन शाहदेव (हॉटलिप्स) चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहन न्यू मार्केट चौक से बॉएं राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक की ओर जाएंगे।
-कांके रोड से रातू रोड आने वाली ऑटो व ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्धू कान्हो पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर जाएंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा।
-रेडियम चौक की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर परिचालन करेंगे।

This post has already been read 1315 times!

Sharing this

Related posts