फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में क्रिसमस गैदरिंग व न्यू ईयर सेलेबरेसन का आयोजन किया गयाl

ओरमांझी: इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में क्रिसमस गैदरिंग व न्यू ईयर सेलेबेरेसन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित एवं केक काट कर किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत व नृत्य पर संस्था के स्टूडेंट्स जमकर थिरके।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के सचिव जीनत कौशर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ शाहीन कौसर , डॉ नज़नीन कौशर अबू नसर, कॉलेज प्राचर्या प्रमिला बाखला, उपप्राचर्या विनिशा, सुधीर कुमार, बिनीता, बिन्हा, रेशमा, शोऐब ,वर्षा, शिवानी,गीतांजलि, कॉलेज के छात्र छात्राओं व स्टाफ उपस्थित थे।

This post has already been read 1973 times!

Sharing this

Related posts