भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लगभग दो सप्ताह बाद, 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में केवल चार दिन बचे हैं, प्रशासन की सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ ही नई सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित केंद्रों पर शुरू होगी. प्रत्येक राउंड की गिनती के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती होगी। डाक मतपत्रों की गिनती के बाद, प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतों की कुल संख्या की घोषणा की जाएगी।
मतगणना के नतीजे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए देखे जा सकते हैं। वोटों की गिनती के नतीजे ceomadhapraदेश.nic.in पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस बीच राजनीतिक पार्टियां भी वोटों की गिनती से पहले अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस संबंध में दो दिन पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में राज्य भर में अपने चुनाव प्रतिनिधियों को वर्चुअल ट्रेनिंग दी थी. इस दौरान सभी पार्टी प्रत्याशियों और संगठन से जुड़े लोगों को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीं कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को राजधानी भोपाल बुलाकर वोटों की गिनती की ट्रेनिंग दी.
This post has already been read 4358 times!