Ranchi: “ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची के रोटारैक्ट क्लब ऑफ सोशल रेवोल्यूशन (आरसीएसआर) ने राज अस्पताल, रांची के सहयोग से 26 नवंबर, 2023 को रांची जिले के अंगारा ब्लॉक के टंगटंग टोली, अनगड़ा गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गाँव के 70 से भी ज्यादा लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया जहाँ उन्हें सामान्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ दी गईं। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। क्लब के सदस्यों ने पशु कल्याण ट्रस्ट सरगम फाउंडेशन का भी दौरा किया और वहां भोजन वितरित किया। क्लब के सदस्य अभिजीत, प्रणित, जय, अभिनव, आदित्य, नवनीत और श्वेता, रितिका, अमन, अभिषेक, निशांत सहित अन्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
This post has already been read 4729 times!