रांची। राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा पंडाल समिति पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। पंचमी को अधिकतर पूजा पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इनमें राजस्थान मित्र मंडल अपर बाजार, रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति,आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड और चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति शामिल है। सभी पंडालों के पट पंचमी (19 अक्टूबर ) को खोल दिये जायेंगे। श्रद्धालु पंडाल का और माता का दर्शन कर सकेंगे। छोटानागपुर का ऐतिहासिक रातू किला दुर्गापूजा को लेकर पूरी तरह से सज धज कर तैयार है। आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ-साथ भव्य किला का अवलोकन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। रातू किला में मां दुर्गा का दर्शन महासप्तमी से लेकर विजयादशमी के विसर्जन तक किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु रातू किला का भी भ्रमण करते हैं। महाअष्टमी के दिन संधि पूजा को लेकर दिन के एक बजे से शाम के 6.30 बजे तक किला का दरवाजा बंद रहेगा।
This post has already been read 2248 times!