संत मरिया महागिरजा चर्च लाया गया पार्थिव शरीर
अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
Ranchi कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को किया जायेगा. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, झारखंड की ओर से डीसी रांची और एसएसपी, रांची को भी जानकारी दी गयी है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का देहांत 4 अक्टूबर को हो गया था. उनका अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को अपराह्न 1 बजे लोअर बाजार थानांतर्गत सेंट मैरी कैथेड्रल, पुरुलिया रोड, रांची में किया जायेगा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किये जाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. 11 अक्टूबर को होनेवाले अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश रांची डीसी और एसएसपी को दिया गया है. मंगलवार को कार्डिनल टोप्पो का पार्थिव शरीर मांडर स्थित कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल से पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया महागिरिजाघर लाया गया. सुबह करीब 10.30 बजे मांडर से उनका पार्थिव शरीर सफेद फूलों से सजे विशेष वाहन में रखा गया. इस दौरान महाधर्मप्रांत के 500 से अधिक युवा उनके वाहन को आगे और पीछे से स्कॉट कर रहे थे. विशेष वाहन दिन के 11 बजे मखमंदरो पहुंचा. इसके बाद काठीटांड़ होते अरगोड़ा चौक आय़ा. दोपहर 2 बजे सुजाता चौक होते हुए 3 बजे संत मारिया महागिरिजाघर चर्च पहुंचा. बुधवार को महागिरिजाघर में लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. लोयोला मैदान में दिन के एक बजे से कार्डिनल की आत्मा की शांति के लिए मिस्सा अर्पित की जायेगी. इसके बाद महागिरिजाघर में उनके शरीर को दफन कर दिया जायेगा. जिस जगह उन्हें दफन किया जायेगा, उसे खुद कार्डिनल ने ही नौ साल पहले अपने लिए चुन लिया था. मंगलवार को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को विधि संस्कार के साथ लिंवस हॉस्पिटल से रांची लाया गया. इस दौरान हजारों धर्म बहनों ने दो किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर कार्डिनल टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा कर अंतिम विदाई दी. लिंवस हॉस्पिटल से लेकर मांडर बाजार तक कार्डिनल टोप्पो के अंतिम दर्शन के लिए सड़क के एक साइड में दो कतारे खड़ी थी. उनके सम्मान में संत जॉन्स स्कूल, उर्सुलाइन, संत अलोइस और संत जेवियर कॉलेज के छात्र मौजूद रहे. इस दौरान कार्डिनल के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पी टोप्पो की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी. वहीं 11 अक्टूबर को रांची के लोयला मैदान में कार्डिलन का धर्म विधि संस्कार किया जायेगा और राज्यभर के लगभग 10 बिशप और 400 से अधिक पल्ली पुरोहित व फादर की अगुवाई में संत मरिया महागिरजा घर में उन्हें दफनाया जायेगा. बुधवार सुबह 7 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और 2 बजे सीएम हेमंत सोरेन कार्डिनल टोप्पो को श्रद्धांजलि देगे.
This post has already been read 3205 times!