Ranchi: रांची कोचिंग एण्ड एलाएड जैसी महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से झारखंड राज्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र – छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्रारभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा / साक्षात्कार की तैयारी हेतु एकमुश्त 1.00 लाख (एक लाख) मात्र राशि से लाभान्वित करने के उद्देश्य से दिनांक – 15.06.2023 को विज्ञापन प्रकाशित करायी गयी थी जिसमें आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27.07.2023 निर्धारित की गई थी। उक्त निर्धारित तिथि तक अनुसूचित जाति के मात्र दो अभ्यर्थियों क्रमशः 1. श्री गौतम कुमार दास, ग्राम – भैरीदाब, प्रखण्ड-बरहेट, जिला- साहेबगंज एवं 2. श्री निरंजन कुमार, ग्राम-डाली, प्रखण्ड —- मुहम्मदगंज, जिला – पलामू को वांछित पात्रता के अनुरूप योग्य पाया गया । तदनुसार अनुसूचित जाति के उक्त दोनों अभ्यर्थियों को 1-1 लाख के प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किया गया ।
This post has already been read 4719 times!