ranchi :
आज मोराबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल नंबर 4 को खाली कराने को लेकर प्रशासन हॉस्टल परिसर आकर छात्रावास में रह रहे लगभग 50 छात्रों को तत्काल छात्रवास खाली करने का आदेश दिया जिसके बाद छात्रगण काफी चिंतित हैं। हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रगण जेसीएम छात्र नेता अमन तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर पहुंच कर माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर निम्न मांगों को रखा:-
1. छात्रवास के स्थान छात्रावास का ही निर्माण हो।
2. लाइब्रेरी बनाने के लिए बगल में भी भूमि खाली पड़ा है जिस पर लाइब्रेरी बनाई जा सकती है।
3. राज्य निर्माण के बाद जनरल ओबीसी छात्रों के लिए एक भी छात्रावास का निर्माण नहीं हुआ जिससे गरीब छात्रों को शहर में रहकर पढ़ना काफी दिक्कत होता है। अतः जनरल छात्रावास का निर्माण हो जिसमे कोई भी गरीब तबके के छात्र पढ़ सकें।
4. छात्रावास के ज्यादातर छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वैसे छात्रों के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
उक्त मौके पर जेसीएम की ओर असद टिंकू, अतिकूर रहमान,आशुतोष ठाकुर,काशिफ तथा छात्रावास के कई छात्र जैसे अशोक रंजन, रवि प्रजापति, पंकज साहू, बीरबल प्रजापति, मृत्युंजय, अनिल, भीम, चंदन, प्रवीण, प्रकाश इत्यादि कई छात्र मौजूद थे।
This post has already been read 2634 times!