नक्सलियों ने पूर्व उप मुखिया की हत्या की

गिरिडीह। नक्सल प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह -तेलियाबहियार में मंगलवार देररात हथियारबंद चार भाकपा माओवादियों ने पूर्व उप मुखिया पूर्व उप मुखिया सद्दाम अंसारी उर्फ गुड्डू डुमरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

और पढ़ें : क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को एनसीबी की चार्जशीट में क्लीन चिट

वह तेलियाबहियार में रहते थे। नक्सलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में सात गोलियां गुड्डू के जिस्म में धंस गई। बाद खून से लथपथ गुड्डू पर सरिया से प्रहार किया। सूचना मिलने पर सुबह डुमरी ओर पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 17865 times!

Sharing this

Related posts