झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान 27 को

रांची। झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान 27 मई होगा। इस दिन राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों में चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे। सरायकेला खरसावां को छोड़ बाकी जिलों में मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

और पढ़ें : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, पढ़िए शुरू से अबतक क्या-क्या हुआ

27 मई को होने वाले चुनाव से पहले 14, 19 और 24 मई को वोटिंग हुई थी। अब तक तीन चरणों में हुए मतदान अधिकांश जगह शांतिपूर्ण ही रहे हैं। आखिरी चरण की वोटिंग के लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा और दूसरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अंतिम चरण में इन जिलों में मतदान

गढ़वा- काण्डी, बरडीहा, मझिआंव, डंडई, मेराल, गढ़वा, डंडा.

पलामू- पाण्डू, विश्रामपुर, चैनपुर, रामगढ़, मेदिनीनगर.

लातेहार- गारू, महुआडांड.

चतरा- पत्थलगढ़ा, सिमरिया, टण्डवा.

हजारीबाग- कटकमसांडी, कटकमदाग, हजारीबाग, केरेडारी, बड़कागांव.

कोडरमा- कोडरमा, चन्दवारा, जयनगर.

गिरिडीह- बगोदर, डुमरी, पीरटांड़.

देवघर- मरगोमुण्डा, सारठ, पालोजोरी.

गोड्डा- मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर.

साहेबगंज- साहेबगंज, बरहेट, राजमहल.

पाकुड़- लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा, पाकुड़िया.

दुमका- सरैयाहाट, जामा, जरमुण्डी.

जामताड़ा- जामताड़ा, नाला, कुण्डहित.

धनबाद- निरसा, गोविन्दपुर.

बोकारो- चास, चंदनकियारी.

रामगढ़- मांडू.

लोहरदगा- कैरों, लोहरदगा, भण्डरा.

गुमला- पालकोट, बसिया, कामडारा.

खूंटी- खूंटी, मुरहू, अड़की.

रांची- खलारी, बुढ़मू, चान्हो, माण्डर, रातू.

सिमडेगा- बांसजोर, बानो.

पश्चिमी सिंहभूम- हाट गम्हरिया, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी, मझगांव.

पूर्वी सिंहभूम- गोलमुरी सह जुगसलाई.

70 फीसदी से अधिक वोटिंग

उल्लेखनीय है कि 14 मई को पहले चरण, 19 मई को दूसरे चरण और 24 मई को तीसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ। 14 मई और 19 मई को हुए चुनाव में करीब करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे चरण 24 मई को 19 जिलों में कुल 70.54 वोटरों ने वोट डाले।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 13765 times!

Sharing this

Related posts