Jharkhand : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार पूछताछ से निलंबित खान सचिव और आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गयी। पूछताछ के दौरान बुधवार की शाम उनकी तबीयत खराब हो गयी। उनके स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया।
और पढ़ें : ज्ञानवापी मंदिर क्या है, जानें इसका इतिहास
डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल काफी तनाव में हैं। चेकअप कर बाहर निकलने डॉ दयानंद सरस्वती ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वैसे तो पूजा सिंघल को रक्तचाप की दवाइयां दी जा रही हैं लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका रक्तचाप नियंत्रित नहीं हो पा रहा है। इसी वजह से उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव हो रहा है।
इसे भी देखें : जानें पूजा सिंघल का यंगेस्ट आईएएस से होटवार जेल तक का सफर
तनाव की वजह है कि रक्तचाप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या हो रही है। फिलहाल, ईडी ने सिंघल से पूछताछ रोक दी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 8304 times!