सड़क हादसे में किशोर की मौत और तीन घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रांची। राहे ओपी थाना क्षेत्र के राहे-सिल्ली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक चौदह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। खबर लिखने तक प्रशासन से कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।

इसे भी देखें : एक बार जरूर जाएं नकटा पहाड़…

शुक्रवार की रात करीब एक बजे बालू लदा एक हाइवा और एक ऑटो में टक्कर हुई। इस हादसे में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। इनमें से एक चौदह वर्षीय किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अन्य सभी इलाजरत हैं।

किशोर की मौत की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटांगदाग के सामने सिल्ली-राहे मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि घायल का बेहतर इलाज तथा परिवार को भरण पोषण के लिए वित्तीय सहायता दी जाए। साथ ही राहे-सिल्ली सड़क पर बालू के अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।

और पढ़ें : दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपित गिरफ्तार

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ठुगरुडीह गांव का रामु महतो अपनी पत्नी दुर्गा देवी और अपने बेटों नील और नल के साथ सामाजिक कार्यक्रम में दोकाद गये थे। कार्यक्रम से घर लौट रहे थे कि कोटांगदाग के सामने यह हादसा हो गया। हादसे में दोनों वाहन पलट गए, जिससे ऑटो में सवार सभी चारों लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें इलाज के दौरान 14 वर्षीय नील महतो की मौत हो गई।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 16056 times!

Sharing this

Related posts