Ranchi : कोरोना आपदा के मद्देनजर जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड, रांची इस वर्ष विभिन्न संस्थाओं के 101 प्रतिनिधियों और 11 देवियों की उपस्थिति में घर-घर से एकत्रित 11001 दीपकों से मां काली की महाआरती का आयोजन करने जा रही है. राज्य सभा सांसद सह झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड, रांची के मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश ने मंगलवार 2 नवंबर को शिव शक्ति नगर निवासी स्वर्गीय विनोद साव के घर जाकर स्मृति दीपक संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर ऑनलाइन बैठक का आयोजन
ज्ञातव्य है कि काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड, रांची पारंपरिक रूप से प्रत्येक वर्ष सामयिक महाआरती का आयोजन करती रही है. उसी परंपरा के तहत इस वर्ष ‘एक दीपक कोरोना में खो गये अपनों के नाम’ के तहत 5नवंबर,2021शुक्रवार को संध्या 6 बजे से महाआरती का आयोजन किया जा रहा है.
सेंटाविटा हॉस्पिटल पर परिजनों ने लगया इलाज पर लापरवाही का आरोप
दीपक प्रकाश के नेतृत्व में काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड रांची के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा,ओम प्रकाश, मुकेश मुक्ता, रविप्रकाश, अनिल माथुर, पप्पू वर्मा, प्रतीक वर्मा,नीरज प्रजापति, पप्पू अग्रवाल, सन्नी वर्मा,प्रणीक वर्मा व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में घर-घर जाकर स्मृति दीपक संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.स्मृति दीपक संग्रह का यह कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहेगा.घर-घर जाकर एकत्रित 11001 स्मृति दीपक मां काली के चरणों में समर्पित कर असमय काल के गाल में समा गये दिवंगत आत्माओं की शांति और समृद्ध कल के कामना की महाआरती की जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!
This post has already been read 35210 times!