उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक

रांची। बैठक में सामान्य आश्रितों के 10 अभ्यावेदन की समिति द्वारा समीक्षा की गई। इनमें 05 अभ्यावेदन पर समिति ने स्वीकृति दी जबकि 03 प्रस्तावों को समिति ने अस्वीकृत कर दिया। त्रुटिपूर्ण 01 मामलों में आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव अगली बैठक में रखने का निदेश दिया गया, जबकि एक मामले में उपायुक्त द्वारा जांच का निदेश दिया गया।

और पढ़ें : मुख्यमन्त्री के निर्देश पर युवतियों हुई घर वापसी,काम के बकाया पैसे भी मिले

समिति ने अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त 06 और अंतर जिला एक लिपिक के पदस्थापन पर भी विचार विमर्श किया। विचारोपरांत रिक्ति अनुसार सभी लिपिकों का पदस्थापन किया गया।

इसे भी देखें : प्रियंका गाँधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस पुरे देश में कर रही है प्रदर्शन

समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, अपर समाहर्त्ता, रांची, स्थापना उप समाहर्त्ता, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी, राज्यकर पदाधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो, रांची, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, रांची एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।

This post has already been read 22425 times!

Sharing this

Related posts