Jharkhand : रांची के कडरू स्थित हज हाउस में शहरी जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, सीवरेज ड्रेनेज सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार ने जुडको को 6.31 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में आवंटित करने की स्वीकृति दी है।
और पढ़ें : Ranchi : भू-माफिया कमलेश गिरफ्तार, अब खुलेगे कई राज,जाने क्या है मामला
आपको बता दें कि नगर विभाग विभाग में 2016 में जी प्लस पांच आकार आकार का भवन निर्माण कराया था! बाद में मुख्य अभियंता अनुशंसा पर करीब 55 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट स्वीकृत किया गया। योजना में अब तक जुडको को 48.85 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इसे भी देखे : देखें रांची में कैसे मनाई गई Mahatma Gandhi जयंती और Lal Bahadur Shastri जी की जयंती
इसके बाद नगर विकास विभाग ने जलापूर्ति, सीवरेज इत्यादि कार्य के लिए छह करोड़ से अधिक की राशि दी है। जुडको के अधिकारियों ने सरकार से शेष राशि की अधियाचना की थी। फिलहाल सरकार ने राशि अनुदान के रूप में आवंटित करने की स्वीकृति दी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 12425 times!