Ranchi : जमीन की हेराफेरी के आरोपी कमलेश को कांके थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कई चर्चित जमीन की हेराफेरी में मामला दर्ज हुआ है। उसे आज गुप्त सूचना के आधार पर कांके पुलिस ने नगड़ी से गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस कमलेश कुमार से जमीन के सभी अवैध कारोबार के बारे में पूछताछ कर रही है! ज्ञात हो कि कांके लॉ कॉलेज से सटे रिंग रोड के किनारे करीब 25 एकड़ जमीन प्लॉटिंग कर बेचने की तैयारी चल रही थी।
और पढ़ें : द हाईवे फैशन वीक के रांची ऑडिसन में मोडल्स ने दिखाए अपने जलवे
मामले की जानकारी तब सामने आई जब नदी किनारे गैरमजरूआ जमीन पर मिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा था। जिसमें से 20.20 एकड़ भूमि खतियान में नदी के रूप में दर्ज है। यहां 20.59 एकड़ जमीन गैरमजरूआ है। पुलिस उससे जमीन से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि कमलेश समेत 8 लोगों सलिप्तता है। रिवर व्यू प्रोजेक्ट के जरिये नदी की जमीन को बेचने की तैयारी में लगे भू-माफिया कमलेश समेत 8 लोगों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में पुलिस ने उनपर लगे आरोपों को सही पाया था।
इसे भी देखे : देखें रांची में कैसे मनाई गई Mahatma Gandhi जयंती और Lal Bahadur Shastri जी की जयंती
प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि इस प्रोजेक्ट में आदिवासी जमीन की खरीद-फरोख्त, नदी की जमीन का अतिक्रमित करने और सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने समेत अन्य गंभीर कृत्यों में इनकी संलिप्तता है। काके थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है हो सकता है की कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मी रंजीत कुमार ने कांके थाना में रिवर व्यू गार्डन के मालिक कमलेश कुमार के खिलाफ सरकारी जमीन पर काम कराने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उसके बाद केस दर्ज होने के बाद पुलिस कमलेश कुमार की गिरफ्तारी में जुट गई थी। जिसके आधार पर आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 23593 times!