आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
झारखंड कोरोना संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। राज्य में अब पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन को प्रस्ताव भेजा है।
12 अगस्त से चल रही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं
राज्य में कोरोना के आंकड़े कम होने के बाद नौवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू कि गयी है।जो फिलहाल संचालित है।नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं राज्य में छह अगस्त से चल रही है।स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों की मोड में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
जारी रहेगी ऑनलाइन कक्षाएं
बता दें कि राज्य में 17 मार्च 2020 से प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन बंद है। अब आपदा प्रबंधन विभाग की सहमति मिलने के बाद स्कूलों को खोला जाएगा। कक्षा एक से आठवीं तक कक्षाओं का संचालन शुरू होने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा।छात्रों को विद्यालय की कक्षाओं में उपस्थिति के लिए अभिभावकों के परमिशन की जरूरत होगी।
और पढ़ें : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी 95 प्रतिशत वैक्सीनेशन, नक्सली भी नहीं हैं पीछे
ऑफलाइन परीक्षाओं का हो रहा आयोजन
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने बाद राज्य में अब परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जा रही है।इसमें छात्रा-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा विद्यालय स्तर की परीक्षाएं ली गयी हैं। इनमें अकांक्षा 40, विद्यालय प्रवेश परीक्षा और मैट्रिक की विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया है।इसके अलावा अन्य परीक्षाओं की तिथी घोषित की गयी है।
इसे भी देखें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर लाठीचार्ज, बेहोश होकर सड़क पर गिरे
नवंबर में होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे
केंद्र सरकार द्वारा इस साल नंवबर में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर स्कूली शिक्षा में राज्य के रैंकिग की जाती है। स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी शुरू कर दी गयी है।इसके तहत कक्षा तीन से कक्षा आठवी तक के बच्चों के टेस्ट लिये जाएंगे।यह टेस्ट प्रतिमाह होंगे। अब कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाने के बाद से स्कूलों की तरफ से ही बच्चों को क्वेश्चन पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा। सभी जवाब लिखने के बाद बाद बच्चों को स्कूल में ही रखे गये ड्रॉपबॉक्स में अपनी कॉपियां डालनी होगी।
पल-पल की खबरों के लिए प्लेस्टोर से एप्प डाउनलोड करें : Android
This post has already been read 42207 times!