Jharkhand : मेला देखकर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में मसलिया पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के जामजोरी गांव निवासी संजय सोरेन और रमेश मुर्मू हैं।
और पढ़ें : Health,अनियंत्रित डायबिटीज़ का मतलब,किडनी बिमारी का आमंत्रण
इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने मसलिया थाना परिसर में मंगलवार को दी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को यह सफलता एसपी अम्बर लकड़ा के निर्देशानुसार एसआईटी टीम गठित कर मिली।
इसे भी देखें : आदिवासी युवक को वाहन से घसीट कर मारने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र में मेला देखकर सहेलियों के साथ लौट रही 14 वर्षीय नाबालिग को 10 युवकों ने हवस का शिकार बनाया था। मामले में 10 दिन बाद 27 अगस्त को पीड़िता के बयान पर पांच नामजद समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गई थी। मामला दर्ज कर पुलिस दो आरोपितों को दबोचने में कामयाब रही। डीएसपी ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
This post has already been read 5967 times!