Jharkhand,झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का विस्फोट

Ranchi : कोरोना के दूसरे वेव के कम होने के बाद एक बार फिर राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. गुरुवार को राज्य में मिले कुल 44 नए केस में 28 केस सिर्फ रांची में मिले हैं. जबकि अन्य पांच जिले जहां केस मिले हैं वो हैं चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका और जमशेदपुर. जिसमें चतरा में 02, देवघर में 01, धनबाद में 07, दुमका में 01 और जमशेदपुर में 05 केस मिले हैं।

और पढ़ें : मां बेटी की अज्ञात हत्यारो ने चाकु से गोद कर की हत्या

राज्य में 29 मरीज हुए कोरोना मुक्त. राज्य में आज जहां 44 नए केस मिले तो 29 संक्रमित ठीक हुए. एक दिन बाद ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 211 हो गयी. जबकि एक दिन पहले यह संख्या दो सौ से नीचे आ गई थी. गुरुवार को राज्य में 1,177 सेंटर पर 97 हजार 617 लोगों ने वैक्सीन ली झारखंड में कोरोना संक्रमण 18 जिलों में कोई केस नहीं मिला गुरुवार को बोकारो, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, रामगढ़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 18 जिले रहे जहां कोई नया केस आज नहीं मिला. वहीं सबसे ज्यादा 28 नए संक्रमित अकेले रांची में मिले. चतरा में 02, धनबाद में 07, देवघर में 01, जमशेदपुर में 05 केस मिले हैं।12 अगस्त के आंकड़े रिकवरी रेट 98.46% राज्य में कोरोना का ग्रोथ रेट 0.01% है. जबकि डबलिंग रेट 10405.42 दिन का है. वहीं रिकवरी रेट 98.46% तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है।

इसे भी देखें : सुबह-सुबह हांथी ने दो लोगों को कुचला दोनों की मौत

झारखंड में वैक्सीनेशन 97 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन गुरुवार को राज्य भर में 1,177 वैक्सीनेशन सेंटर पर 97 हजार 617 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 69 हजार 147 लोगों ने पहला डोज और 28 हजार 470 लोगों ने 2nd डोज लिया. पहला डोज लेने वाले लोगों में 54,276 लोग 18 प्लस के, 12,093 लोग 45 प्लस के और 2,702 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले लोगों में 17,848 लोग 18 प्लस के, 7,485 लोग 45 प्लस के और 2456 लोग 60 प्लस के रहे।

This post has already been read 8644 times!

Sharing this

Related posts