तीन बहनों के बीच इतना प्यार था कि सबसे बड़ी बहन के घर जब बच्चे न होने से वो डिप्रेशन में थी, तो दोनों छोटी बहनों ने मिलकर उसके बच्चे को जन्म दिया. बहनों के बीच का ये प्यार अब सुर्खियों में है…
कहते हैं रिश्तों से बड़ी कोई पूंजी नहीं है. वो भी प्यार अगर बहनों (Love of Sisters) के बीच हो, तो वे एक-दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं. कुछ ऐसा ही प्यार दिखा Sam Bryant नाम की 44 साल की महिला के साथ. जिसके घर में तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चे का जन्म नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उसकी दो छोटी बहनों ने मिलकर (Aunties give birth to Niece) उसके घर में चिराग को रोशन करने की ज़िम्मेदारी उठा ली.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
साल 2003 में ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) की शिकार हुईं Sam Bryant के बच्चे होने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी. उन्होंने 14 बार IVF के ज़रिये बच्चा पाने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ बेकार चला गया. उनके सारे प्रयास फेल होने के बाद सैम की दो छोटी बहनों ने उनका साथ दिया और अपनी बड़ी बहन की प्यारी सी बेटी को जन्म देकर (Aunties give birth to Niece) उनकी दुनिया खुशियों से भर दी.
लाखों बर्बाद करके भी नहीं हो पाया बच्चा
Sam Bryant और उनके पति Ben कई सालों से कोशिश कर रहे थे कि उनका परिवार बढ़ सके. उन्हें साल 2003 में ओवेरियन कैंसर होने की बात पता चली, तब से वो IVF के ज़रिये बच्चे पैदा करना चाहते थे. लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. उनकी एक दोस्त ने उन्हें एग्स भी डोनेट किए, लेकिन इससे भी बात नहीं बनी. आखिरकार उनके इस बुरे दौर को दूर करने में उनकी दो छोटी बहनें साथ आईं और उन्होंने सैम को वो खुशी दी जिसका उन्हें कई सालों से इंतज़ार था.
ये भी पढ़ें : म्याऊ के साथ बहुत कुछ कहती है बिल्ली, अब ऐसे समझें बिल्ली की भाषा
एक बहन ने डोनेट किया एग, दूसरी बनी सरोगेट
सैम की दोनों बहनों की उम्र 40 साल और 27 साल है. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इन तीन बहनों की कहानी वाकई इमोशनल है. छोटी बहन निकिता ने अपने एग्स डोनेट किए, जबकि 40 साल की रशेल अपनी बहन के लिए सरोगेट मदर बनीं. एक IVF फेल होने के बाद, उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता मिल गई और सैम को स्टार्ला नाम की छोटी सी बच्ची मिली. अब स्टार्ला की उम्र 4 साल हो चुकी है और उसकी तीन-तीन मांएं हैं. बच्ची को अपनी दोनों ही मौसियों से बेहद प्यार है, क्योंकि उनसे उसका बेहद स्पेशल रिश्ता है.
This post has already been read 12610 times!