Ranchi : छठी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) के सफल और सेवा ज्वाइन कर लेने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने के लिए कहा है। यानी जो जहां, जिस पोस्ट पर नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं वे काम करते रहेंगे। अभी इसमें कोई छेड़छाड नहीं किया जाएगा।
और पढ़ें : न्यायाधीश उत्तम आनंद के संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी सीबीआई
हाईकोर्ट की ही एकलपीठ ने 7 जून को छठी JPSC की मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया था और सरकार को आठ सप्ताह में नई मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इस आदेश से 100 से अधिक सफल उम्मीदवारों की नौकरी जाने का खतरा था। इसके बाद 140 सफल उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में एकलपीठ के आदेश के खिलाफ अपील दायर की थी।अब 28 सितंबर को होगी इस मामले की अगली सुनवाई
This post has already been read 8028 times!