आरा मिलों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया,मशीन टूल्स,जेनरेटर आदि जब्त कर लिया गया

Gumla : सिसई थाना क्षेत्र के बघनी गांव में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मिलों में वन विभाग के अधिकारी, थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई । इस दौरान आरा मिलों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। वहां से मशीन टूल्स,जेनरेटर आदि जब्त कर लिया गया। साथ ही वहां से लाखों रूपये मूल्य की जामुन, गम्हार, तुंद, पीपल, कटहल, साल आदि की लकड़ियां बरामद की गई है। साथ ही रायडीह निवासी पप्पू कुजूर, बघनी निवासी मसुरुन अंसारी व जुल्फान अंसारी को धर दबोचा गया। जानकारी के अनुसार गुमला डीएफओ श्रीकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई के बघनी गांव में तीन लोगों के द्वारा अवैध रूप से मिनी आरा मशीन लगाकर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

और पढ़ें : मोटरसाइकिल से गिर जाने से घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई

इसपर डीएफओ ने कार्रवाई करते हुए सीओ अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी अभिनव कुमार, रेंजर जॉन रोबर्ट तिर्की, फोरेस्टर एंथनी लकड़ा, वनपाल योगिता कुमारी व वन रक्षियों के साथ करंज थाना का सैप के जवानों की संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया । छापेमारी टीम ने बघनी गांव पहुंचकर नसरुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी व जूल्फान अंसारी तीनों के घरों में छापेमारी की ।

इसे भी देखें : विराट और विराज, उम्र 7 साल, कारनामा : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

इसमें तीनों घरों में अवैध रूप से चल रहे मिनी टिम्बर से काफी मात्रा में अवैध लकड़ी और तीन मिनी आरा मशीन बरामद किया गया। लकड़ी सहित तीनों आरा मशीन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही टिंबर में काम कर रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

This post has already been read 8551 times!

Sharing this

Related posts