युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएमके हाई स्कूल बरियातू रांची को फिट इंडिया स्कूल के तहत मान्यता प्रमाण पत्र द्वारा घोषित किया गया यह प्रमाण पत्र युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के तहत दिया गया एमएमके हाई स्कूल द्वारा फिट इंडिया झंडा एवं लोगों का उपयोग किया जा सकता है.
इसे भी देखे : एक तरफ धोनी को बधाई तो दूसरी ओर अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, समेत पांच ख़बरें
ज्ञात हो की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में फिट इंडिया अभियान को शुरू करने की बात कही थी साथ में यह भी कहा था कि वे देश में सभी वर्ग के लोग चाहे वह बच्चे हो बुजुर्ग हो या युवा हो या फिर महिला सभी को फिर देखना चाहते हैं जिससे हमारा देश भी फिट हो सके.
इस मौके पर विद्यालय को फिट इंडिया स्कूल प्रमाणित किए जाने के मौके पर विद्यालय के शिक्षिका कहकशा प्रवीण भुवनेश्वर मिर्धा अंजलि रावत रश्मि आरा रुखसार परवीन रुकैया परवीन आफरीन जेबा परवीन हाजी मोहम्मद मुस्ताक खान शाहनवाज खान डॉक्टर अशोक नाग के अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी
This post has already been read 5630 times!