Price: देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल सौ के पार, जाने रांची में क्या है भाव?

Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम 35 बार बढ़ चुके हैं, जबकि डीज़ल की कीमतों में 33 बार इजाफा हो चुका है.

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को पेट्रोल में 33 से 35 पैसे की व डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. अब देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत सौ के पार पहुंच गई है. सबसे महंगा आर्थिक राजधानी मुंबई है. जहां पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. ऐसे देश में पेट्रोल सबसे ऊंची कीमत पर राजस्थान के गंगानगर में 111.87 रुपये प्रति लीटर है. यहां डीजल भी 102.87 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है.

चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम
दिल्ली में आज पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. कोलकाता में पेट्रोल 100.62 और डीजल 92.65 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 101.37 और 94.15 रुपये प्रति लीटर है. 38 दिनों में ही पेट्रोल 10.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इसे भी देखे : एक तरफ धोनी को बधाई तो दूसरी ओर अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, समेत पांच ख़बरें 

विभिन्न राज्यों की राजधानी में कीमत
विभिन्न राज्यों की राजधानी की बात करें तो रांची में पेट्रोल 95.70 और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 102.79 रुपये और डीजल 95.14 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 97.67 रुपये और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.70 और डीजल 89.25 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल 108.88, डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व मोदी मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में धर्मेंद्र प्रधान से पेट्रोलियम मंत्रालय छीनकर हरदीप पुरी को सौंपा गया है.

मई के बाद 35 बार बढ़ा पेट्रोल का भाव
5 राज्‍यों में चुनाव के बाद 4 मई से पेट्रोल और डीज़ल के भाव में तेजी का दौर शुरू हुआ, जो, अब तक जारी है. 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम में कुल 35 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि, डीज़ल के भाव में 33 बार इजाफा हुआ. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब देश के अधिकतर पेट्रोल पम्‍प पर ईंधन का भाव रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है.

कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव
पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है. आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग.

शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.

This post has already been read 4918 times!

Sharing this

Related posts