आसनसोल का बराकर फाडी बना रणक्षेत्र, तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात

आसनसोल :-कुल्टी थाना के बराकर फांडी पुलिस की हिरासत में लिए गए युवक अरमान अंसारी ( 23) की मौत के बाद मंगलवार को बराकर फाडी के आसपास का इलाका रणक्षेत्र बन गया‌. आक्रोशित लोगों ने एक पुलिस वाहन में आग लगाने के साथ पथराव किया.लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज किया.

और पढ़ें : हरिइच्छाबलवान्” मामला उनके समझ में नहीं आया। फिर क्या था, पूछ बैठे प्रभु को.

तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को लगाया गया है.बताया जाता है कि लूट के एक मामले में सोमवार रात को बराकर पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार किया.इसके बाद सुबह अरमान के घर पुलिस ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है.बाद में पता चला कि आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी देखें : झारखंड के ग्रामीण इलाकों में फैली अफवाह, कोरोना वैक्सीन का टीका लेने से हो रही मौत.

बराकर में यह सूचना पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सडक पर आ गए और बेगुनिया मोड,बराकर फांडी मोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.पुलिस के समझाने पर भी लोग जब नही माने,तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी.जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेडा.इलाके में तनाव व्याप्त है.

This post has already been read 10282 times!

Sharing this

Related posts