Khunti : जनजातीय समाज के लिए लगातार काम कर रही प्रिया मुंडा के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने जिले के डीसी शशि रंजन को ज्ञापन सौंपकर बिरसा मुंडा के वंशजों को सभी तरह की सुख-सुविधा देने की मांग की।
विडिओ देखें : आज से लव-जिहाद एक्ट लागू समेत पांच ख़बरें
ज्ञापन में कहा गया है कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों की स्थिति काफी दयनीय है। उन्हें तत्काल सरकारी सहायता की जरूरत है। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्र में सुखराम मुंडा ने कहा कि खेल मैदान बनाने के नाम पर 27 डिसमिल और स्मारक बनाने के लिए 18 डिसमिल जमीन सरकार ने उनसे ले ली।
और पढ़ें : लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू, भारी संख्या में पुलिस की मौजूद
उस समय आश्वासन दिया गया था कि उतनी ही जमीन दूसरी जगह दी जाएगी, पर आज तक जमीन नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के वंशजों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। गांव का भी अब तक कोई विकास नहीं हुआ है। सुखराम मुंडा ने इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।
This post has already been read 6063 times!