मरीजों को अब सीधे बेड़ पर पाईप लाईन के जरीए ऑक्सीजन मिलेगा

Dumka : फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माणाधीन ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट का निरीक्षण डीसी राजेशवरी बी ने किया। जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा होगा। अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत मरीजों को अब सीधे बेड़ पर पाईप लाईन के जरीए ऑक्सीजन मिलेगा।

और पढ़ें : बिरसा मुंडा के वंशजों को सभी तरह की सुख-सुविधा देने की मांग

इस अवसर पर डीसी ने अस्पताल के आईसीयू, जेनरल वार्ड समेत अन्य वार्डो का निरीक्षण की। उपायुक्त ने मरीजों को मिलने वाली सुविधा का जायजा लिया। साथ ही इलाजरत मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर डीसी राजेशवरी बी ने कहा 300 बेड वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 महामारीकाल में ऑक्सीजन की लोगों की रिमांड को देखते हुए ऑक्सीजन युक्त बेड़ में तब्दील किया जा रहा है।

और देखें : डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

पीएससी प्लांट के द्वारा ऑक्सीजन देने के लिए प्रोजेक्ट स्वीकृति हुई है। जिला स्तर से 50 बेड पीएसए प्लांट दिया गया है। अडाणी के द्वारा सीएसआर मद से 50 बेड का पीएचए बेड दिया गया है। तत्काल करीब 150 बेड का पाईपलाईन का काम हो चुका है और 100 बेड का काम अगले एक हफ्ते में काम हो जायेगा। तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करने वाला है। उसको लेकर 40 बेड का पीएट्री वार्ड का इंतेजाम किया जा रहा है। 

This post has already been read 6831 times!

Sharing this

Related posts