महागामा की विधाययक दीपिका पांडे सिंह पर मेहरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज

गोड्डा : महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह एवं उनके सहयोगी द्वारा रविवार की रात मेहरमा थाना क्षेत्र में मेहरमा के पूर्व थाना प्रभारी के साथ कॉलर पकड़कर हाथापाई करने का आरोप लगाकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मेहरमा थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन में भ्रष्टाचार के मामले को उठाते हुए अपनी गिरफ्तारी की पेशकश की है। बताया जाता है कि पूरा मामला मेहरमा थाने में चल रहे भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है, जिस कारण थानेदार को हटाया गया एवं नए थाना प्रभारी के रूप में महिला थानेदार पल्लवी कुजूर को पदस्थापित किया गया है। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के मंत्री राम बदन सिंह ने मेहरमा के पूर्व थाना प्रभारी कश्यप गौतम के साथ हुए घटना व दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। पूर्व में इस तरह की वारदात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि थाना पर भी गलत करने के लिए  दबाव बनाया जाता है।वहीं महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि थाना में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

This post has already been read 4512 times!

Sharing this

Related posts