महाराष्ट्रः विरार के कोविड अस्पताल में भीषण आग, अबतक 13 मरीजों की मौत

मुंबई : महानगर मुंबई से लगे विरार में स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में 13 मरीजों की मौत हो गई है।

मौके पर पहुंचे फायर-ब्रिगेड के कर्मचारियों के हवाले से खबर है कि विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में 15 मरीज थे। शुक्रवार सुबह अस्पताल में आग लग गई। जब आग लगी तब वहां सिर्फ दो नर्स मौजूद थीं। घटना में 13 मरिजों की मौत हो गई है।

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने बताया है कि घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 मरीज हैं। इनमें जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जररूत है, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

This post has already been read 5181 times!

Sharing this

Related posts