धनबाद : कोरोना महामारी के बीच विवाह समारोह के आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेने के लिए गुरुवार को लोगों ने कोरोना को लेकर जारी सभी नियमों ध्वस्त कर दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग इस लॉक डाउन में कोरोना निर्देशों को दरकिनार करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में उमड़ पड़े। देखते ही देखते यहां आवेदकों की लंबी कतारें लग गई। भीड़ अत्यधिक होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ा। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर कहा कि लोग अब अपने क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय से ही अनुमति प्राप्त करेंगे। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा लिये गए आवेदनों पर अनुमति जारी करने का आश्वासन कार्यालय पदाधिकारी की ओर से दिया गया है। गुरुवार को हजारों आवेदन कार्यालय में जमा लिया गया। अनुमति को लेकर सुबह से ही आवेदको की कतारें कार्यालय के बाहर लग गई। लोग खासे परेशान भी हुए। अनुमति के लिए उन्हें घण्टों कतार में खड़ा रहना पड़ा।
This post has already been read 5674 times!