भतीजे ने मौसी से रचाई शादी, बना अपने पिता का साढ़ू

चतरा : एक युवक ने अपनी मौसी से ही विवाह कर अपने पिता का साढ़ू बन गया है।जानकारी के अनुसार रक्सी गांव निवासी सोनू राणा का प्रेम प्रसंग पिछले एक वर्ष से अपनी ही मौसी के साथ चल रहा था। इसी बीच दोनों ने हेरुआ नदी स्थित शिव मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी की सूचना जैसे ही गांव लोगों के साथ साथ घर वालों को हुई ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। वहां से किसी तरह से भागकर दोनों किसी नजदीकी के घर जा छुपे। किसी तरह रात बिताने के बाद दोनों ने सदर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों के बालिग होने के कारण स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया पर किसी ने भी दोनों की। लेकिन दोनों प्रेमी युगल साथ रहने पर अड़े रहे। ऐसे में दोनों के बालिग होने के कारण बहुत समझा बुझाकर दोनों के परिजनों के सहयोग से शादी करा दिया गया। दोनों पक्ष की उपस्थिति में एक बाउंड भरवाकर उनके सुखमय जीवन का आशीर्वाद देकर घर भेज दिया।इधर जब दोनों दूल्हा दुल्हन घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। लड़के की मां व लड़की की बहन रोने लगी। ग्रामीणों द्वारा दोनों के माता पिता को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया है कि सोनू हैदराबाद में कोई प्राइवेट कंपनी में काम करता है उसने कहा कि जहां रहेंगे सोनी को साथ रखेंगे।

This post has already been read 5056 times!

Sharing this

Related posts