ब्लड कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने दी जानकारी

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी उनके अभिनेता पति अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में लिखा-”यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह ना फैले। मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्‍टीपल मायलोमा (एक तरह के ब्‍लड कैंसर) से पीड़‍ित है। वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अध‍िक मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी।हम बहुत खुश‍किस्‍मत हैं कि किरण की देखरेख में बहुत ही बेहतरीन डॉक्‍टरों की टीम है। वह हमेशा से फाइटर रही हैं और लड़ती हैं। किरण खेर जो भी करती हैं दिल से करती हैं। उनके दिल में हमेशा प्‍यार रहता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्‍यार करते हैं। आप अपनी दुआओं में किरण के लिए अपना प्‍यार ऐसे ही भेजते रहें। वह ठीक है और रिवकर कर रही हैं। हम आपके प्‍यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं।’

किरण खेर के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद फैंस किरण के जल्द से जल्द स्वस्थ् होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गौरतलब है कि, पिछले साल नवम्बर में  किरण खेर का बायां हाथ टूट गया था। चंडीगढ़ में ही मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टिपल मायलोमा  से पीड़ित हैं। यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी। इसके बाद 4 दिसंबर से ही किरण खेर का मुंबई में इलाज चल रहा है।

This post has already been read 5591 times!

Sharing this

Related posts