अभिनेता रजनीकांत को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड

नई दिल्ली : दक्षिण भारत के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकांत को साल 2019 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को घोषणा की कि साल 2019 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड अभिनेता रजनीकांत को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के अवार्ड की 5 सदस्यीय जूरी ने सर्वसम्मति से रजनीकांत को ये अवार्ड देने का फैसला किया है। जूरी में आशा भोंसले, सुभाष घई, मोहन लाल, शंकर और विश्वजीत चटर्जी शामिल थे।
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि साल 2019 का दादा साहेब पुरस्कार रजनीकांत को मिलेगा। वे सिनेमा जगत के महान कलाकार हैं। उन्होंने सिनेमा जगत में अभिनेता, निर्माता और पटकथा लेखक के तौर पर अहम योगदान किया है।  जावड़ेकर ने सभी जूरी सदस्यों का धन्यवाद भी दिया। 

This post has already been read 4186 times!

Sharing this

Related posts