शिक्षक की ओर से दुर्व्यवहार मामले की जांच के लिए पुतला दहन

बेगूसराय : उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय ऊपर टोला बलिया के शिक्षक मो. महबूब आलम की ओर से सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी कारवाई नहीं होने से आक्रोशित जाप छात्र परिषद ने सोमवार को आक्रोश मार्च सह पुतला दहन किया। जाप के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में वीडियो प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। इसमें मिलीभगत से जाँच प्रतिवेदन तैयार हुआ है, जिसका हम विरोध करते हैं और इसके खिलाफ दिल्ली तक जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस मामले में सक्रिय हैं और सुनवाई नहीं हुआ तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। छात्र परिषद के नेता सुमित यादव ने बताया अब अगर सुनवाई नहीं होती है तो हम अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता अविनाश कुमार ने कहा की मेरे साथ जो दूर्व्यवहार हुआ है इसे कभी भुला नहीं सकता हूं और इसके लिए मैं पटना से दिल्ली तक जाने के लिए तैयार हूं। जिसने भी इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश तथा टेबल के नीचे से पैसे लेकर गलत प्रतिवेदन भेजा है, उसके खिलाफ जांच करवा कर रहेंगे।

This post has already been read 4451 times!

Sharing this

Related posts