इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से छुट्टी का मांगी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें छुट्टी दे दी है। वह चौथे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 
अंतिम टेस्ट मैच में बुमराह की जगह किसी अन्य अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा। भारत श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव। 

This post has already been read 4409 times!

Sharing this

Related posts