नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को नीति आयोग की प्रशासनिक परिषद की छठी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कृषि, अवसंरचना, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर पर सेवाओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य एवं पोषण पर विचार-विमर्श होगा।
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों के मुख्यमंत्रियों एवं उप राज्यपाल के साथ ही अन्य प्रमुख लोग शामिल होते हैं। छठी बैठक में पहली बार लद्दाख भी शामिल होगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की यूटी के रूप में भागीदारी होगी। बैठक में प्रशासनिक परिषद के पदेन सदस्य, केन्द्रीय मंत्री, उपाध्यक्ष, सदस्य और नीति आयोग के सीईओ और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
This post has already been read 3500 times!