16 फरवरी को झारखंड दौरे पर रहेंगे मा. रामदास आठवले

नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री मा. रामदास आठवले 16 फरवरी(मंगलवार) को झारखंड का एकदिवसीय दौरा करेंगे। मा. मंत्री मुंबई से साढ़े दस बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह रामगढ़ जिले पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रहे स्वर्गीय के.आर .नायक के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री रामदास आठवले रांची में सोशल वेलफेयर विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे और रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में सायं पांच बजे से पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान मा.मन्त्री जी स्टेट गेस्ट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के साथ ही आम जनमानस की समस्याओं को सुनेगे।

This post has already been read 3799 times!

Sharing this

Related posts