नए साल पर पिकनिक स्पॉटों पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची। नए साल को लेकर पूरे राज्य केे पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पिकनिक स्पॉटों व तीर्थ स्थलाेें पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ देवघर के बाबा बैजनाथ धाम, रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर (रजरप्पा), पहाड़ी मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में मंगलवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि रांची में नए साल को लेकर होटल रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने या तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे वाहन चालकों का वाहन जब्त कर उन्हें पैदल घर जाने देने और नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दियेे गयेे हैंं। भीड़ में छेड़खानी करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिये सादे लिबास में महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि रांची जिले के किसी भी नदी, जलाशयों और डैम में बिना लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग या तैराकी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डैम एवं पर्यटन स्थल पर तैनात मजिस्ट्रेट पुलिस अफसर और जवान की इस पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी पर्यटन स्थल और पार्क सहित कुल 60 स्थानों पर 23 मजिस्ट्रेट 60 पुलिस अफसर और 500 से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति 2 जनवरी तक के लिए की गई है। हुंडरू जोन्हा फॉल दशम और सीता फॉल सहित रांची जिले के सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है। पर्यटन स्थलों के खतरनाक स्थान को चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाया गया है। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर को अपने अपने स्थान से पुलिस कंट्रोल रूम में रिपोर्ट करने को कहा गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिले के 10 स्थानों एवं सिटी कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन  तैनात रखने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके तहत अनगड़ा थाना, ओरमांझी, दशम फॉल पिठोरिया, रातू, धुर्वा, गोंदा, सिकिदिरी और सिटी कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन रखे जाएंगे। साथ ही चार एंबुलेंस आवश्यक उपकरण जीवनरक्षक दवाओं के साथ सिटी कंट्रोल रूम में रखने का निर्देश डीसी राय महिमापत रे ने सिविल सर्जन को दिया है।

This post has already been read 7178 times!

Sharing this

Related posts