शीतलहर के कारण 4 जनवरी तक स्कूल बंद

रांची। झारखंड में चल रहे शीतलहर के कारण दुमका, देवघर और गिरिडीह समेत कई जिलों में प्रशासन ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को चार जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य में दो दिनों से सर्दी में काफी वृद्धि हुई है और जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड का विंड पैटर्न के साथ प्रेशर भी बदल रहा है और इसके कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। राजधानी में 31 दिसम्बर को दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम को बादल छा जायेंगे। रांची में एक जनवरी को बादल छाये रहेंगे तथा दो जनवरी को बारिश होने की संभावना है। उपराजधानी दुमका में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र समेत सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। देवघर जिले में भी उपायुक्त ने चार जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

This post has already been read 7223 times!

Sharing this

Related posts