पीपल के पेड़ पर गिरा हाईटेंशन तार, धू-धू कर जला पेड़

रामगढ़। रामगढ़ जिले में बिजली विभाग के भुरकुंडा सब स्टेशन के पास बुधवार की देर रात एक हाईटेंशन तार पीपल के पेड़ पर गिरा। इस हादसे में पीपल का पेड़ धू-धू कर जल उठा। हालांकि पेड़ के आसपास रहने वाले लोग बाल-बाल बचे। तार पेड़ में ही उलझ कर रह गया और किसी के घर पर नहीं गिरा। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। भुरकुंडा में झारखंड विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों द्वारा हाईटेंशन तारों की मेंटेनेंस नहीं की जा रही है। अक्सर यहां हाईटेंशन तार टूट कर गिरते रहते हैं। बुधवार की रात भी अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश के मौसम में 33000 वोल्ट का बिजली का तार टूट गया। बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन ने बताया कि भुरकुंडा में 33000 वोल्ट का तार टूटा है। इसकी वजह से एक पेड़ में आग लग गई थी। जैसे ही सूचना मिली तत्काल वहां की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। उस इलाके में तार को ठीक करने के बाद ही बिजली सप्लाई की जाएगी। बिजली बोर्ड की लापरवाही की वजह से भुरकुंडा और भदानीनगर क्षेत्र के हजारों घरों का बिजली आपूर्ति बाधित है। पिछले 10 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति भी नहीं की जा सकी है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बिजली विभाग ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि कब तक इस इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल होगी।

This post has already been read 7751 times!

Sharing this

Related posts