मेदिनीनगर। पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार व उनके स्टेनो सेमशन मसीह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। न्यायालय में 24 दिसम्बर से लेकर पहली जनवरी तक अवकाश होने के कारण 23 दिसंबर शनिवार को उनको सम्मान में अधिवक्ता संघ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी उर्फ नेहरू ने कहा कि बेदाग सेवानिवृत्ति अपने आप में एक गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने पलामू जिले में लगभग साढे तीन साल तक अपनी सेवा देकर अधिवक्ताओं के साथ साथ न्यायिक पदाधिकारियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि न्याय क्षेत्र में बेहतर बार बेंच के संबंध बनाने में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इन्होंने बार और बेंच को एक सूत्र में बांधकर एक आदर्श स्थापित करने का कार्य किया है। इस मौके पर प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा कि जिले के अधिवक्ताओं का कार्य के दरमियान जो सम्मान और प्यार मिला, इसे ताउम्र नहीं भुला सकते। उन्होंने कहा कि पलामू जिला का बार पूरे राज्य में एक आदर्श बार के रूप में है। उन्होंने कहा कि नौकरी के दरमियान सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन मैं यहां के अधिवक्ताओं से मिले प्रेम को कभी नहीं भुला सकता। इस मौके पर सरकारी अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद संघ के पूर्व अध्यक्ष गिरजा प्रसाद सिंह, राजेंद्र तिवारी ,शौकत अली खान, नंदलाल सिंह ,प्रोफेसर सुभाष चंद्र मिश्रा ,अधिवक्ता ने भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सम्मान में अपने अपने विचार रखे। मौके पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व सुखद जीवन की कामना की। अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने उनके सम्मान में प्रशस्ति पत्र पढ़ा।
This post has already been read 8029 times!