मेदिनीनगर। पलामू पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में जितेंद्र यादव और साबीर अंसारी शामिल हैं। शनिवार को एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों पर रंगदारी और धमकी देने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि दोनों पर 16 व 20 दिसम्बर की रात करमाचराई स्थित क्रशर संचालक के साथ मारपीट व बाघमारा स्थित पूल निर्माण कार्य मे लेवी मांगने का भी आरोप है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार नक्सली कई बड़े मामलों में वांछित हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देशी हथियार, दो ज़िन्दा गोली, नक्सली पर्चा समेत एक बाइक बरामद किया गया है।
This post has already been read 8965 times!