यीशु के जन्मदिन पर बच्चों ने मनाई खुशियां

  • क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन

रामगढ़। शहर के सेंट एंस किंडर गार्डन स्कूल में यीशु के जन्मदिन पर बच्चों ने खुशियां मनाई। स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने यीशु के जन्म उत्सव और उनसे जुड़ी कहानियों पर नाटक का मंचन किया। साथ ही उनके जन्मदिन पर गाए जाने वाले गीत पर बच्चे खूब झूमे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर एलफीनो ने कहा कि यीशु का अवतरण जनकल्याण के लिए हुआ था। उन्होंने समाज को शांति और प्रेम का वह संदेश दिया। अहिंसा का मार्ग उन्होंने लोगों को दिखाया और यह बताया कि समाज में प्रेम सबसे बड़ी चीज है। यूकेजी की छात्रा इशिका सिंह ने मदर मेरी की भूमिका निभाई और यह बताया कि यीशु का जन्म कैसे और किस परिवेश में हुआ था। कार्यक्रम के अंत में बच्चे क्रिसमस के पारंपरिक गीत “जिंगल बेल, जिंगल बेल” पर थिरके। इस मौके पर संता ने बच्चों के बीच डांस किया। सेंटा क्लाज ने उन लोगों के बीच चॉकलेट भी बांटे।

This post has already been read 8846 times!

Sharing this

Related posts