साढ़े सात हजार करोड़ रुपये तक पहुंचा फिनकेयर बैंक का कारोबार

मुंबई। फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक का कारोबार 7,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह जानकारी गुरुवार को बैंक के महाप्रबंधक (एमडी) व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजीव यादव ने मुंबई में दी।इस अवसर पर बैंक के ब्रांड एंबेसेडर चेस ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद भी मौजूद थे। विश्वनाथन आनंद द्वारा लिखित ‘माइंड मास्टर’ पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। बैंक के एमडी राजीव यादव ने बताया कि दो वर्ष के अपने कार्यकाल में बैंकिंग क्षेत्र में फिनकेयर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 7500 करोड़ रुपये के व्यापार को पार करके हमने यह उपलब्धि हासिल की है। सितम्बर 2019 के आखिर तक 21 लाख ग्राहकों के साथ हमने इस आंकड़ों को पार किया है। सितम्बर आखिर तक पिछली तिमाही में बैंक को 76 करोड़ रुपये की आय हुई है। कुल डिपाॅजिट में 156 प्रतिशत वृद्धि हुई है। डिपाॅजिट 1,454 करोड़ रुपये से बढ़कर 3715 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। एनआईआई 171 करोड़ रुपये से बढ़कर 276 करोड़ रुपये हुआ है। नेट प्रॉफिट 80 प्रतिशत वृद्धि के साथ 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 76 करोड़ रुपये हुआ है। राजीव यादव के मुताबिक बैंक ने हाउसिंग लोन और टूव्हीलर लोन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है। बैंक की 21 जुलाई 2017 में शुरूआत हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक का लाइसेंस मई 2017 में मिला। वर्तमान में देश के 14 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में बैंक कार्यरत है। बैंक के कुल 6,468 कर्मचारी हैं। इस दौरान विश्वनाथन आनंद ने चेस खेल में शून्य से शिखर तक पहुंचने तक के सफर और अपनी पुस्तक के बारे में जानकारी साझा की।

This post has already been read 13484 times!

Sharing this

Related posts