सीएए काला कानून, मतगणना के बाद होगा विरोध : कैलाश यादव

रांची। राजद लोकतांत्रिक के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव ने यहां गुरुवार को कहा कि देश में भाजपा सरकार नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) को संसद से पास कराकर देश में एक अहितकारी कदम का परिचय दिया गया है। धर्म के आधार पर यह काला कानून देश में एक जाति विशेष को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस ऑफ इंडिया (एनआरसी) द्वारा देश के सम्पूर्ण लोगों से प्रमाणिकता मांगना यह कानून भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र के विरुद्ध है। साथ ही जामिया, मिल्लिया, इस्लामिया सहित अन्य यूनिवर्सिटीज के छात्रों पर हुआ पुलिसिया लाठीचार्ज देशहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में 20 दिसम्बर को अंतिम चरण का मतदान होना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अभी धरना प्रदर्शन उचित नहीं है। इसलिए 23 दिसम्बर, मतगणना के बाद राजद लोकतांत्रिक दर्जनों संगठनों के साथ राजधानी रांची में अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगा।

This post has already been read 6696 times!

Sharing this

Related posts