महिला पर अत्याचार करने वाले कर रहे हैं महिला सुरक्षा की बात : गिरिराज सिंह

बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लकेर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी तथा आप नेता अमानतुल्ला खान पर और जनसंख्या नियंत्रण के साथ लंबे समय के बाद लालू यादव के परिवार पर जोरदार हमला बोला है। बुधवार को देर शाम दिल्ली रवाना होने से पहले गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में कहा कि राजद वाले बयानबाजी करने से पहले अपने गिरेबान में झांकें। उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार में मचे घमासान तथा बहू ऐश्वर्या द्वारा पटना के महिला थाना में पति, सास एवं ननद पर केस दर्ज कराने के बाद भी राजद द्वारा महिला सुरक्षा की बात करने पर गिरिराज सिंह ने यह हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज राजद वाले महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं जबकि उनके घर में ही महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। मामला घर से सड़क पर आ गया है। ऐसे में बयानबाजी करने से पहले राजद वालों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए गिरिराज सिंह एक बार फिर कहा है कि आज 1979 से पहले भारत की जीडीपी चीन से तीन गुना अधिक थी लेकिन आज स्थिति उल्टी है और चीन की जीडीपी भारत से तीन गुना अधिक है। चीन जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया और 60 करोड़ आबादी नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल कर कई देशों के बाजार पर राज कर रहा है। चीन में औसतन एक मिनट में नौ बच्चों का जन्म हो रहा है, जबकि भारत में एक मिनट में 30 बच्चे पैदा हो रहे हैं। अगर आबादी इसी विस्फोटक तरीके से बढ़ती रही तो निकट भविष्य में ही देशवासी को ना तो शुद्ध पानी मिल पाएगा और ना ही हवा। नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएए लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर देशवासियों को आश्वस्त करने हुए कहा है कि यह कानून नागरिकता समाप्त करने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता दिलाने का कानून है। इसके बावजूद एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता अमानतुल्ला खान जैसे लोग सामाजिक शांति को बिगाड़ने की मुहिम में लगे हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर शांति बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं।

This post has already been read 8217 times!

Sharing this

Related posts