नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता कानून को लेकर मचे हंगामे के बीच कहा- एनआरसी को बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। इससे पहले शनिवार को भी गिरिराज सिंह ने एनआरसी और नागरिकता संसोधन ऐक्ट को देश के मजबूत नींव के निर्माण के लिए आवश्यक बताया था।
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था- मानकर चलिए एनआरसी आने वाला है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि वह अपने राज्य में एनआरसी और सीएबी को लागू नहीं होने देंगी। वहीं सीएबी का संसद में समर्थन करने वाली बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने भी शनिवार को एनआरसी से किनारा करते हुए कहा- वह इसका समर्थन नहीं करती है।
This post has already been read 7205 times!