बागियों को BJP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं माने तो हो सकते हैं बर्खास्त

रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पार्टियों के बीच सियासत गरमा गई है. अब प्रमुख दलों का फोकस अपने बागियों को मनाने पर है. निकाय चुनाव में पार्टी किसी भी चूक से बचाव के लिए अब प्लान तैयार करने में लग गई है. इसी कड़ी में माना जा रहा है कि अगले 24 घण्टों में बीजेपी में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बीजेपी ने बागियों को अब सीधे चेतावनी दी है. पार्टी ने 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. बीजेपी के मुताबिक अगर तीन दिन में भी कार्यकर्ता नहीं माने तो बागियों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली जाएगी. पार्टी इन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई भी कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने भी दो हजार बागियों की सूची तैयार कर ली है.

बागियों पर सियासत

अपने बागियों को मना लेने का दावा करने वाली बीजेपी भी बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को मनाने में असफल रही है. यही वजह है कि इन बागियों पर पार्टी अपना धैर्य खो चुकी है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानन्द उपासने ने कहा कि पूरे प्रदेश भर से बागियों की सूची तैयार कर ली गई है. अगले 24 घण्टों में पार्टी बड़ी कार्रवाई करेगी. 24 घंटे के अल्टीमेटम में जो नहीं लौटे उन्हें पार्टी बर्खास्त जरूर करेगी.

कांग्रेस में भी सख्ती

वहीं कांग्रेस ने भी बागियों पर सख्ती करने की ठान ली है. पार्टी ने दो हजार से ज्यादा बागियों की सूची तैयार की है. पूरे प्रदेश में 151 निकायों में कांग्रेस के दो हजार से अधिक बागी हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि पीसीसी इन पर नकेल कसने की तैयारी कर चुकी है. दिल्ली से लौटकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बागियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.

This post has already been read 5805 times!

Sharing this

Related posts